संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
मुखपृष्ठBiography संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
नमस्कार, भारत के सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल Entrepreneur और हजारों लाखों लोगों को सफलता हासिल करवाने वाले मार्गदर्शक और कोई नहीं बल्कि संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) हैं।
आज हम संदीप महेश्वरी के जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।
संदीप महेश्वरी का जन्म | Birth of Sandeep Maheshwari
Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितंबर 1980 में दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था।
Sandeep Maheshwari के पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी है, उनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी और उनकी पत्नी का नाम नेहा महेश्वरी है।
संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
Sandeep Maheshwari का जीवन (Sandeep Maheshwari in Hindi) बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है उन्होंने बहुत ही साधारण शुरुआत की और अनेक मुश्किलों का सामना भी किया पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे, आखिर में सफलता ने उनका दरवाजा खटखटाया।
वह अपनी असफलता के अनुभव को लोगों में पाते हैं और उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं।
Sandeep Maheshwari के पिता का एल्यूमीनियम का बिजनेस था।
Sandeep Maheshwari बचपन से ही बड़े खुशमिजाज और शरारती थे। उनकी मां का कहना है कि Sandeep की हमेशा शिकायत आया करती थी।
लेकिन Sandeep Maheshwari पढ़ने में अच्छे थे वह हमेशा अच्छे नंबरों से पास हो जाते थे जब वे 10th क्लास में थे तभी उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया।
जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई और परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने PCO और छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया।
वह सुबह शाम PCO पर बैठा करते थे और यहीं से उन्होंने अपने परिवार की मदद करनी शुरू करी।
इसी संदर्भ में एक कवि ने कहा है कि “जिस उम्र में खेलकूद मौज मस्ती और पढ़ना पढ़ाना है उस उम्र में इसने बस्ता छोड़ परिवार को संभाला है”
जब संदीप ने 12th पास किया तो उन्हें पैसे कमाने की इच्छा होने लगी।
इसीलिए उन्होंने कई काम करने शुरू कर दिए जैसे कि उन्होंने कई घरेलू सामान बेचना शुरु कर दिया जैसे लिक्विड शोप (Liquid Shop).
इसी पैसे से वह अपने घर की भी मदद किया करते थे फिर उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से B.Com करने की शुरुआत की।
जहां वह मॉडलिंग भी किया करते थे और वहीं उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक होने लगा उन्हें फोटोग्राफी में मॉडलिंग से ज्यादा मजा आने लगा।
लेकिन परिवार की फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने कॉलेज पूरा नहीं किया और 2 साल में ही छोड़ दिया फिर उन्होंने मॉडलिंग करी पर उन्हें यह महसूस होना लगा कि मॉडल्स को अच्छा मुकाम नहीं मिल रहा।
इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़कर Mash Audio Visual नाम की कंपनी खोली जिसमें वह लोगों का पोर्टफोलियो बनाते थे पर उनकी यह सोच भी नाकाम रही और वह कंपनी कुछ ही महीनों में बंद हो गई।
Sandeep Maheshwari ने अपने घर के हालात संभालने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ( Multi Level Marketing Company) ज्वाइन की।
वह उस पर भी ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाए आखिर में उन्होंने वह कंपनी भी छोड़ दी फिर 2002 में उन्होंने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली लेकिन वो भी ज्यादा नहीं चली और छह महीनों में बंद हो गई।
जिसके बाद उन्हें बहुत दुख हुआ पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिख डाली।
लेकिन वह भी कामयाब ना हो पाई, लेकिन Sandeep Maheshwari इतनी जल्दी हार कहां मानने वाले थे इसीलिए उन्होंने फिर से कैमरा उठाया और अकेले ही तस्वीर खींचना शुरू कर दिया वह किसी की भी तस्वीर खींचते थे पर अपना गुजारा कर लेते थे।
संदीप महेश्वरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड | Sandeep Maheshwari’s world record
सन् 2003 में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10,000 फोटो शूट करें जिसे बाद में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी डाला गया।
इस कला को और बढ़ाने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया जिसमें वह इंडियन मॉडल और इंडियन फोटोग्राफर की तस्वीर डालते थे।
ImagesBazaar.Com की शुरुवात कब हुई
सन् 2006 में Sandeep Maheshwari ने ImagesBazaar.com नाम की वेबसाइट बनाई पर शुरुआती दिनों में इसका विकास उतना नहीं हुआ जितना वह सोच रहे थे।
जिस वजह से Sandeep Maheshwari इसमें अपना पूरा समय लगा दिया और वेबसाइट पर कुछ बदलाव करे फिर इसके बाद से Sandeep Maheshwari ने कभी पलटकर नहीं देखा और ऊंचाइयों को छूना शुरु कर दिया।
वेबसाइट Popular होती चली गई और अंत में Sandeep Maheshwari ने इसे सबके सामने रखा और लोगों को एक मार्गदर्शक देना शुरू किया।
अब Sandeep Maheshwari भारत की सबसे अच्छी मोटिवेशनल वीडियोस बनाते हैं और दुनिया के सामने एक सच्चाई का आइना रखते हैं ताकि उन्हें वो सब ना झेलना पड़े जो Sandeep Maheshwari ने अपने जीवन में झेला है।
संदीप महेश्वरी का पेशा | Sandeep Maheshwari Career
आज Sandeep Maheshwari भारतीय उद्यमी, फोटोग्राफर और Motivational Speaker हैं।
और साथ ही SandeepMaheshwari Imagesbazaar.com के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
इसमें भारत के Models, Photographer’s की छवियों का बहुत बड़ा संग्रह है।
Sandeep Maheshwari भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट में शामिल हैं वे युवाओं को सही मार्ग पर चलने के लिए उन्हें Motivate करते हैं।
Sandeep Maheshwari का YouTube Channel भी है जिसपर उनके 16.2 Millions Subscribers हैं।
लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने अपने चैनल को Monetize नहीं किया है, मतलब वह अपने YouTube Channel से एक भी रुपए नहीं कमाते हैं वह कहते हैं कि मुझे लोगों के समय की कीमत मालूम है मैं उनके समय को बर्बाद नहीं करना चाहता और उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहता हूं।
अगर Sandeep Maheshwari चाहते तो अपने YouTube Channel को Monetize कर सकते थे और केवल अपने YouTube Channel से ही वह महीने के लाखों रुपए कमा सकते थे।
इसके साथ ही Sandeep Maheshwari बहुत बड़े-बड़े सेमिनार Attend करते हैं लेकिन वह उसका भी कोई पैसा नहीं लेते वह यह सब फ्री में करते हैं।
जबकि वही बहुत से मोटिवेशनल स्पीकर एक सेमिनार Attend करने के लाखों रुपए चार्ज करते हैं।
Sandeep Maheshwari की यही सोच उन्हें सबसे अलग बनाती है और बहुत से युवाओं को उनकी इस सोच से प्रेरणा मिलती है। मुझे भी उनकी यह सोच काफी अच्छी लगती है वह बिना किसी स्वार्थ के लोगों को मार्गदर्शन देते हैं।
संदीप महेश्वरी की कमियाबी और अवार्ड Sandeep Maheshwari’s Success and Award
संदीप महेश्वरी के प्रेरक विचार (Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi)
आपको संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari in Hindi) के बारे में ये जानकारी कैसी लगी हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं।
जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं।
Originally published at https://www.anmolhindi.com.