PMKVY क्या है | PMKVY kya hai | What is PMKVY

Anmol Hindi
6 min readFeb 8, 2020

--

नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं PMKVY Kya Hai, Pmkvy Kya Hai in Hindi, Pmkvy Yojana Kya Hai,
Pmkvy Number Kya Hai, PMKVY Full Form, What is Pmkvy, What is Pmkvy Scheme, What is Pmkvy, What is Pmkvy Course, What is Pmkvy in Hindi, Near Pmkvy center, What is Pmkvy Number, Nearby Pmkvy, What is Pmkvy Scheme in Hindi, What is Pmkvy Project, What is Pmkvy in English..
दोस्तों इन सभी विषयों पर सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं इसलिए मैं आज आपके लिए इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
तो चलिए PMKVY kya hai इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PMKVY क्या है?

| PMKVY kya hai |What is PMKVY | What is PMKVY Scheme | What is Pmkvy Course

PMKVY केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है,
PMKVY का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। PMKVY का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को रोजगार दिलाना है जो कम पढ़े लिखे हैं या जिन्होंने अपनी पढ़ाई किसी कारणवश बीच में ही छोड़ दी थी।
सरकार इसके जरिए कम पढ़े लिखे 10वीं या 12वीं कक्षा ड्रॉपआउट छात्रों (जिन्होंने अपने स्कूल बीच में छोड़ दिया हो) को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने में सहायता करती है।
इस योजना को एमएसएडीई (मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंट्रेप्रेनरशिप) द्वारा नियंत्रित और नियमित किया जाता है, इस मंत्रालय का मुख्य कार्य युवाओं के लिए अवसरों का निर्माण करना है, जिसके द्वारा वह अपना पसंदीदा मार्ग चुन सकें और अपने भविष्य को उसकी तरफ लेकर जा सके।
PMKVY योजना को NSDC (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा संचालित किया जाता है।
इस योजना को शुरू करने का एक मुख्य कारण यह भी है कि युवाओं को उनके अंदर छिपे टैलेंट (कला) से अवगत कराया जा सके।

हमारे भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें टैलेंट (कला) तो बहुत है लेकिन उसे दिखाने या निखारने का प्लेटफॉर्म उन्हें नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से उनकी कला उनमें दफन होकर रह जाती है।
इस योजना के अंतर्गत उन युवाओं को अपनी कला निखारने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है।

इस योजना में भाग लेने वाले युवाओं को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जा रहा है।
यह सर्टिफिकेट पूरे भारत में मान्य होगा, जिसके आधार पर उन्हें सरकारी अथवा निजी क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त हो सकेंगी।

PMKVY को कब लांच किया गया

इस योजना को 15 जुलाई 2015 विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया था।

2015 से यह योजना निरंतर चल रही है और 2022 तक इस योजना को 40.2 करोड़ युवाओं तक ले जाने का लक्ष्य है।

PMKVY का पूरा नाम क्या है | PMKVY Full Form

PMKVY का पूरा नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है।

भारत से बेरोजगारी को समाप्त करना और युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई।

PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से होने वाले लाभ

इस योजना में प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद प्रशिक्षित युवाओं को ₹8000 उपहार के तौर पर और साथ ही कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो पूरे भारत में मान्य होगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की एक खास बात यह भी है कि इस के ब्रांड एंबेसडरसचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने खेल जगत में काफी नाम कमाया है और सचिन तेंदुलकर भारतीय युवाओं के आदर्श भी हैं, युवाओंं को प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें इस योजना से जोड़ा गया है जो कि काफी अच्छी बात है।

PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग की अवधि

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अनेकों छोटे एवं बड़े कोर्स को सम्मिलित किया गया है।
अलग-अलग कोर्सों को पूरा करने के लिए उनके हिसाब से अलग-अलग समयावधि तय की गई है।
कुछ कोर्स 3 महीने और कुछ कोर्स 6 महीने तथा कुछ ऐसे कोर्स भी मौजूद हैं जिनकी समयावधि 1 वर्ष की है।

PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नामांकन कैसे कराएं

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना नामांकन कराना होता है,

यहां पर आपको अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा।

फॉर्म जमा करते वक्त आपको अपना नाम, पता और ईमेल आईडी भरनी होती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखिएगा की आपके द्वारा दिए गए पते का आपके पास प्रमाण पत्र हो जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।

यह फॉर्म भर जाने के बाद आपसे तकनीकी क्षेत्र का चयन करने के लिए कहा जाएगा।

आपको जिसमें भी ट्रेनिंग लेनी है, वेबसाइट पर 30 से 40 क्षेत्र दिखाए जाएंगे यहां पर आपको अपने रुचि के हिसाब से कोई एक क्षेत्र चुनना होता है।
यह सभी जानकारियां भरने के बाद आपको प्रशिक्षण केंद्र का चयन करना होता है जहां से आपको ट्रेनिंग लेनी है।
यहां पर आप अपने आसपास के प्रशिक्षण केंद्र का चयन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण केंद्र का चयन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा कर दीजिए।
यदि आप यह फॉर्म ऑनलाइन सबमिट नहीं करना चाहते हैं या आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने में परेशानियां हो रही है तो आप अपने आसपास के प्रशिक्षण केंद्र में अपना आधार कार्ड 10th या 12th का सर्टिफिकेट और मांगे जाने वाले दस्तावेजों की प्रतिलिपियां वहां जमा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संपर्क करने का नंबर | What is Pmkvy Number

बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो इस योजना के बारे में या इससे जुड़े किसी और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके लिए PMKVY द्वारा संपर्क के लिए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं

Student Helpline: 8800055555

SMART Helpline: 18001239626

NSDC TP Helpline: 1800–123–9626
PMKVY Operational Query
NSDC TP Helpline: 9289200333

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा ली जाने वाली ट्रेनिंग फीस

यदि आपके मन में यह विचार है कि हमसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ट्रेनिंग फीस कितनी ली जाएगी तो मैं आपको बता दूं कि यह योजना पूरी तरह मुफ्त है इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके अंतर्गत आपका पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

और इतना ही नहीं आपकी ट्रेनिंग पूरी होते ही आपने क्या-क्या सीखा इसका एक टेस्ट लिया जाएगा अगर आप इसमें उत्तीर्ण होते हैं तो आपको ₹8000 की इनाम राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

अपने नजदीकी PMKVY ट्रेनिंग सेंटर का पता कैसे लगाएं | How to find your nearest PMKVY training center | Near PMKVY Center | Nearby PMKVY

यदि आप अपने आसपास में PMKVY ट्रेनिंग सेंटर का पता लगाना चाहते हैं या अपने आसपास के PMKVY ट्रेनिंग सेंटर में जाकर आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको PMKVY की Official Website http://www.pmkvyofficial.org पर जाना होगा।
  • Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की Window खुल कर आ जाएगी।
  • अब आपको find a training centre पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जाएगा।
  1. पहला होगा Search by Sector
  2. दूसरा होगा Search by job Roles
  3. और तीसरा होगा Search by Location

Originally published at https://www.anmolhindi.com.

--

--

Anmol Hindi
Anmol Hindi

Written by Anmol Hindi

Hello, I am a Hindi blogger, I was very fond of writing since childhood, and I want to take my mother tongue Hindi forward.

No responses yet