Best 3 Short Motivational Stories in Hindi | Motivational Hindi Story — Anmol Hindi
नमस्कार, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी Motivational Stories in Hindi में लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी।
कहानियां पढ़ना हर किसी को पसंद है क्योंकि कहानियों से हमें कुछ सीखने को मिलता है और कहानियों को पढ़कर हमें खुशी महसूस होती है हमने इस पोस्ट में Best 5 Motivational Short Stories Share करी हैं, जो शायद आपको काफी पसंद आएंगी और इन Hindi Stories से आपको कुछ सीखने को भी मिलेगा।
व्यक्ति की अच्छी सोच ही उसे महान बनाती है | Hindi Story
बहुत समय पहले की बात है माधोपुर नामक गांव में एक राजा हुआ करते थे, उन्होंने एक विद्वान के बारे में काफी चर्चाएँ सुनी थी इसलिए वह उससे मिलना चाहते थे। एक दिन उन्होंने उस विद्वान से मिलने की योजना बनायीं और उससे मिलने चके गए!
जब राजा विद्वान से मिले तो उन्होंने उससे पूछा कि क्या “इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति है जो बहुत महान हो लेकिन उसे दुनिया वाले नहीं जानते हो?”
यह बात सुनकर विद्वान ने राजा से विनम्र भाव में मुस्कुराते हुए कहा “हम दुनिया के ज्यादातर महान लोगों को नहीं जानते हैं। इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो महान लोगों से भी कई गुना महान हैं।”
राजा ने थोड़ा चिंतित होकर उस विद्वान से पूछा “ऐसा कैसे संभव है।”
विद्वान ने कहा, मैं आपको ऐसे कई व्यक्तियों से मिलवा सकता हूं जिन्हें देखकर आपको मेरी बात पर विश्वास हो जाएगा ।
राजा ने विद्वान से कहा चलिए फिर मुझे उनसे मिलवाइए अगर धरती पर ऐसे लोग हैं तो मुझे उनसे मिलकर काफी ज्यादा खुशी होगी।
विद्वान राजा को लेकर एक गांव की ओर चल पड़े कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में एक पेड़ के नीचे एक बूढ़ा आदमी उनको मिला उस बूढ़े आदमी के पास पानी का एक घड़ा और कुछ रोटियां थी।
राजा और विद्वान ने उस बूढ़े आदमी से रोटी मांग कर खाई और पानी पिया। उसके बाद जब राजा उस बूढ़े आदमी को रोटी के दाम देने लगा दो वह बूढ़ा आदमी बोला “महोदय में कोई दुकानदार नहीं हूं मैं बस वही कर रहा हूं जो मैं इस उम्र में करने योग्य हूं।”
यह बात सुनकर विद्वान ने राजा को इशारा करते हुए कहा देखिए राजन इस बूढ़े आदमी की इतनी अच्छी सोच है इसे महान बनाती है।
यह देखकर राजा को काफी प्रसन्नता हुई और उन्होंने बूढ़े आदमी को कुछ सोने के सिक्के उपहार स्वरूप प्रदान किए।
इसके बाद वह वहां से चल पड़े और गांव के अंदर प्रवेश किया, वहां चलकर उन्हें एक विद्यालय दिखाई दिया विद्यालय में वह एक शिक्षक से मिले।
शिक्षक से मिलकर राजा ने पूछा आप इतने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं तो आप को कितनी तनख्वाह मिलती है, यह बात सुनकर शिक्षक ने मुस्कुराते हुए कहा महाराज मैं तनख्वाह के लिए नहीं पढ़ा रहा हूं यहां कोई शिक्षक नहीं था और सभी विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा था इस कारण में उन्हें मुफ्त में शिक्षा देने इस विद्यालय में आता हूं।
यह बात सुनकर विद्वान ने राजा से कहा महाराज दूसरों के लिए जीने वाला व्यक्ति ही सबसे महान होता है।
सीख : — जीवन में हमेशा हमें केवल अपने बारे में ही नहीं बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए। हमें कभी भी यह पता नहीं होता है कि सामने वाला व्यक्ति किस मुसीबत में हो सकता है इसलिए सोचिए समझिए और उस व्यक्ति से बात कीजिए यदि आपको लगता है कि मैं उस व्यक्ति की मदद कर सकता हूं तो अवश्य ही आगे आइए और मदद कीजिए।
और Hindi Story पढ़ें >> Best 3 Short Motivational Stories in Hindi
Originally published at https://anmolhindi.com on March 17, 2021.